व्यापारियों / लाइसेंसधारकों की सूचनार्थ हेतु
सभी लाइसेंसधारीयों को सूचित किया जाता है कृषि उपज विपणन समिति (रष्ट्रीय महत्व कि मंडी) आजादपुर द्वारा विभिन्न मोडुल्स कार्यों को 21.11.2025 से लाइव कर दिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार से है:-
(1) नए लाइसेंस को बनवाना (2) लाइसेंस का रिन्यूअल (3) सैनिटेशन के चालान ऑनलाइन बनाना और उनका ऑनलाइन ही निपटान करना (4) इन्फोर्समेंट के चालान ऑनलाइन बनाना और उनका ऑनलाइन ही निपटान करना (5) प्रॉसिक्यूशन ब्रांच के आर्डर व नोटिसों का ऑनलाइन निपटान करना (6) एडीसी ब्रांच के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से मार्किट फीस को समय से जमा करने के लिए सभी कमीशन एजेंट को ऑनलाइन नोटिस भेजना और यदि निश्चित समय तक फीस को जमा नहीं किया जायेगा तो एंट्री को स्वतः बंद करना शामिल है|
उपरोक्त से सम्बन्धी सभी सूचना आपको ईमेल व मेसेज के माध्यम से प्रदान की जाएगी| आप सभी से निवेदन है कि सभी अपनी ईमेल को चेक करते रहे, जिससे कोई भी नोटिस, सूचना मिस न हो| उपरोक्त से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो आप ऑफिस समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे (सोमवार से शनिवार) के बीच कभी भी सूचना प्रौद्योगिकी शाखा आज़ादपुर में आकर मिल सकते है|